यह डमी है। हमारी साइट बन रही है।
सहरसा। गुरुवार को राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के मौके राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। वैज्ञानिक युग में अपनी चेतना विकसित करके ही छात्र अपनी और देश की तरक्की कर सकते हैं। पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व का समग्र विकास वक्त की आवश्यकता है। शिक्षकों को भी इसे ध्यान में रखकर शैक्षणिक कार्य में लगना चाहिए।
स्कूली बच्चों द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन पश्चात श्री लक्ष्मणन ने बच्चों के प्रयास की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उपविकास आयुक्त चंद्रमा सिंह और सदर एसडीओ गजानन मिश्र ने भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में दिखाये गये कलाकृति की प्रशंसा की। अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की जरूरत बताई। इस मौके पर नजारत उप समाहर्ता नलिन विलोचन व अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुक्तेश्वर मुकेश और धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।